MP News: मुख्यमंत्री चौहान से सिर्वी क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि सिर्वी क्षत्रीय समाज (Sirvi Kshatriya community) एक संस्कारित और परिश्रमी समाज (hard-working society) है। समाज द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए (suggestions given by the society) जाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में सिर्वी क्षत्रीय समाज, दीवान हरिदास स्मारक ट्रस्ट, महेश्वर जिला खरगोन के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण काग, महासचिव दिलीप पटेल, कोषाध्यक्ष गोविंद सेप्टा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री चौहान को प्रतिनिधि मंडल ने समाज के दसवें धर्मगुरू हरिदास के महेश्वर के निकट नर्मदा तट के पास नरसिंह टेकरी स्थित स्मारक के विकास के लिए आग्रह किया। सिर्वी समाज “आई पंथ” का अनुयायी है। देवी अहिल्या बाई ने आईपंथ के दसवें धर्मगुरू हरिदास की एक छतरी (समाधि) का निर्माण करवाया था। यह समाधि स्थल मध्यप्रदेश सहित देश भर में रह रहे सिर्वी समाज की आस्था का केंद्र है।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि सिर्वी समाज (Sirvi community) के इस आस्था केंद्र के विकास के लिए राशि स्वीकृत कर आवश्यक कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। ट्रस्ट को धर्मगुरू (religious teacher) की प्रतिमा स्थापना के लिए भी सहयोग किया जाएगा।

MP News: मुख्यमंत्री चौहान से सिर्वी क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट; जानिए

ये भी पढ़िए-

MP News: मुख्यमंत्री चौहान ने अतिथि शिक्षकों के संबंध में की घोषणाएँ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News