MP News: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, जब तक सांसें हैं बहनों के कल्याण का कार्य करता रहूँगा; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना जीवन का मिशन (mission of life to improve the lives of sisters) है। जब तक सांस रहेगी, बहनों के कल्याण के लिए कार्य करता (I will keep working for the welfare of the sisters) रहूँगा।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में विधायक गायत्री राजे के नेतृत्व में भेंट करने आईं देवास जिले की लाडली बहनों (Ladli Bahna) से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) को लाड़ली बहनों ने एक हजार से अधिक राखियां और कलात्मक बधाई पत्र भेंट किए। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) को लाड़ली बहनों (Ladli Bahna) ने जानकारी दी कि ये राखियाँ लाड़ली बहनों (Ladli Bahna) ने बहनों से घर घर जाकर एकत्रित की हैं। लाड़ली बहनों (Ladli Bahna) ने मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) को राखियाँ बांधते हुए राखी गीतों की पंक्तियाँ भी सुनाईं।

लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) को कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana) बहनों के हित में लागू की गई अत्यंत उपयोगी योजना है। योजना से छोटे-छोटे खर्चों के लिए मोहताज होने वाली बहनों को बड़ा सहारा (support from the scheme) मिला है।

भेंट में ये भी रहे शामिल

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) से भेंट कर राखी बांधने वाली बहनों में प्रेमलता, ममता मोदी, माया तिवारी, राखी झालानी, दर्पण सोनी, नीतू जाधव, वीणा महाजन, मनोरमा सोलंकी, विनीता व्यास, मधुर शर्मा शोभा नायक और बबीता राणावत आदि शामिल हैं। इस अवसर पर देवास की महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल भी उपस्थित थीं।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मुख्यमंत्री चौहान से सिर्वी क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV