MP News: साँची बनी देश की पहली सोलर सिटी; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रायसेन जिले में स्थित विश्व धरोहर स्मारक स्थल साँची नगर (Sanchi Nagar) को प्रथम सोलर सिटी (solar city) के रूप में लोकार्पित किया।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) कहा कि अक्षय ऊर्जा के अधिकतम उपयोग की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जो ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया और इस क्षेत्र में कार्य करने का मंत्र दिया है, उसे सामाजिक दायित्व मानकर पूरा करने की दिशा में मध्यप्रदेश आगे बढ़ा है। मध्यप्रदेश ओंकारेश्वर में भी बांध की सतह पर सोलर पैनल लगाकर 600 मेगावाट क्षमता (600 MW capacity plant) के संयंत्र स्थापित करने की पहल की गई है। साँची (Sanchi) से कभी विश्व को शांति का संदेश पहुँचा था। अब साँची (Sanchi) सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पथ-प्रदर्शन करेगा। कार्यक्रम में नवकरणीय विभाग और आईआईटी कानपुर के मध्य साँची (Sanchi) को नेट जीरो सिटी बनाने के करारनामे पर हस्ताक्षर किए गए। ईकोफ्रेंडली सुविधाओं से पर्यावरण प्रदूषण रूकेगा। ई-व्हीकल को बढ़ावा दिया गया है। चार कमर्शियल चार्जिंग पाइंट तथा तीन ई-रिक्शा चार्जिंग पाइंट स्थापित कर दिए गए हैं। बैटरी वाहनों के चलने से 9 लाख से अधिक मूल्य के डीजल की भी बचत होगी।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि साँची (Sanchi) सोलर सिटी (solar city) (Sanchi Solar City) से वार्षिक 14 हजार टन से अधिक कार्बन डाईआक्साइड (14 thousand tonnes of carbon dioxide) के उत्सर्जन में कमी आएगी, जो लगभग 2 लाख 38 हजार से अधिक पेड़ों (2 lakh 38 thousand trees) के बराबर है।

MP News: साँची बनी देश की पहली सोलर सिटी; जानिए

साँची सोलर सिटी से संबंधित प्रमुख तथ्य

  • साँची (Sanchi) में नागरिकों के घरों और सरकारी कामों में व्यय होने वाले विद्युत व्यय में 7.68 करोड़ की वार्षिक बचत होगी।
  • बिजली बिल भरने से भी राहत मिलेगी।
  • विश्व के देशों से आने वाले पर्यटकों को विभिन्न सुविधाएँ मिलेंगी।
  • साँची (Sanchi) में रात्रि के समय जगमगाती सड़कों से दुकानें और रहवासी क्षेत्र की गलियाँ रोशन होने लगी हैं।
  • साँची (Sanchi) के नागरिकों ने हर-घर सोलर के विचार को अंगीकार किया है। शहर में स्थित दफ्तरों का ऊर्जा आडिट हुआ।
  • नगरीय आबादी को ऊर्जा की बचत से जुड़े उपायों पर बिन्दुओं पर जागरूक और शिक्षित किया गया।

ये भी पढ़िए-

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News