MP News: EVM प्रदर्शन केन्द्रों में 338 लोगों ने किया माकपोल; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सात जिलो में EVM प्रदर्शन केन्द्रों (EVM demonstration centers) के द्वारा 338 लोगों का माकपोल (Mock polled) किया गया है।

सतना 6 सितम्बर 2023/जिले में विधानसभा स्तर (assembly level) पर ईव्हीएम (EVM) का प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को जिले की 7 विधानसभा (assembly) क्षेत्रों में 338 लोगों ने माकपोल (mock polled) किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 63, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 51, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 142, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 36 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 21 सहित कुल 338 लोगों ने माकपोल (mock polled) किया।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सात जिले की 7 विधानसभा (assembly) क्षेत्रों में 338 लोगों ने माकपोल (mock polled) किया गया। विधानसभा स्तर (assembly level) पर ईव्हीएम (EVM) का प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़िए-

MP News: भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News