MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई (best wishes) और शुभकामनाएँ (congratulations) दी हैं।
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन समृद्ध और पूर्ण होता है। साक्षरता दिवस (International Literacy Day) के इस पुनीत अवसर पर हम सभी समाज के कोने-कोने को शिक्षा के प्रकाश से आलोकित करने का संकल्प लें, जिससे एक शिक्षित, समृद्ध और खुशहाल समाज का निर्माण हो सके। अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहाँ से ज्ञान के अनंत रास्ते खुलते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि शिक्षा (education) से ही जीवन समृद्ध और पूर्ण (life becomes rich and complete) होता है।
ये भी पढ़िए-
MP News: मध्यप्रदेश ट्रांसको की लाइन से जानिए किन जिलों को मिलेगी ग्रीन एनर्जी; जानिए