MP News: मध्यप्रदेश ट्रांसको की लाइन से जानिए किन जिलों को मिलेगी ग्रीन एनर्जी; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ट्रांसको (Madhya Pradesh Power Transmission Company) ने 220 के.व्ही. रीवा (Rams)-सीधी लाइन ऊर्जीकृत कर सीधी क्षेत्र के लिये विद्युत पारेषण का एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध करा दिया है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जानकारी देते हुये बताया कि एम.पी. ट्रांसको ने 51.28 करोड़ की अनुमानित लागत से अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट रीवा के 400 के.व्ही. सबस्टेशन गुढ़ से 220 के.व्ही. सबस्टेशन सीधी के लिये 63 किलोमीटर डबल सर्किट लाइन तैयार कर इसे ऊर्जीकृत किया है। उन्होने बताया कि अब रम्स सोलर पावर प्लांट से सीधी को लगभग 200 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध हो रही है। तोमर ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में तैयार की गई इस लाइन के ऊर्जीकृत होने पर एम.पी. ट्रांसको के कार्मिको को बधाई दी है।

अब नये जिले मऊगंज सहित सीधी और 132 के.व्ही. सबस्टेशनों सिहावल, देवसर से जुडे़ विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर बिजली (Quality solar electricity) उपलब्ध हो सकेगी।

सीधी की पारेषण क्षमता को मिली सुदृढ़ता

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ट्रांसको के मुख्य अभियंता ए.बी. गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सर्किट के ऊर्जीकृत होने से सीधी क्षेत्र को विद्युत पारेषण का एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध हो गया है और सीधी जिले की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है। अब नये जिले मऊगंज सहित सीधी और 132 के.व्ही. सबस्टेशनों सिहावल, देवसर से जुडे़ विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर बिजली (solar electricity) उपलब्ध हो सकेगी।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: EVM प्रदर्शन केन्द्रों में 338 लोगों ने किया माकपोल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV