MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लाड़ली बहनों (Dear sisters) को अब सावन माह (Month of Sawan) की रसोई गैस (cooking gas) 450 रुपये में मिलेगी। उज्जवला बहनों (Ujjwala sisters) की सूची के अलावा गैर-उज्जवला (non-Ujjwala list) सूची में भी पंजीयन (registration) कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) जन आवास योजना में आवास देने की प्रक्रिया तीन दिनों में प्रारम्भ की जाएगी। प्रदेश की यह पहली योजना होगी जो सर्वे के साथ प्रारम्भ होगी। इस योजना के माध्यम से पीएम आवास और आवास प्लस में पक्के आवास से छूटे व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने खरगोन जिले के सनावद कृषि उपज मंडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) ने कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान देने के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ हो रही है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होने कहा कि गरीब वर्ग के बच्चें चाहे मेडिकल में एडमिशन ले या इंजीनियरिंग में उनकी फीस सरकार भरेगी। अब हायर सेकेंडरी स्कूलों में टॉप करने वाले एक-एक विद्यार्थी को नहीं तीन-तीन को स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अब से प्रदेश में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में सभी गैस कनेक्शनधारी (gas connections) महिलाओं और गैर उज्जवला योजना (non-Ujjwala scheme) में गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को श्रावण मास में 450 रूपये (Rs 450) गैस रिफिल के लिये दिए जायेंगे।
कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
MP News: सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा, लोगो को होना पड़ रहा है मुश्किलों का शिकार; पढ़िए खबर