Sports News: कोको गॉफ ने जीता US ओपन का खिताब:उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Sports News: अमेरिकी की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने शनिवार को US ओपन के फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर US ओपन का खिताब जीत लिया। 19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।

पहला सेट हारने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी की और मुकाबला 2-6, 6-3, 6-2 से जीत लिया। गॉफ 2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी (American player) बन गई हैं जिन्होंने यह खिताब जीता। 2017 में आखिरी बार यह कारनामा सोलन स्टीफन (Solan Stephen) ने किया था।गॉफ और सबालेंका के बीच यह छठा मैच था। इस जीत के बाद अब गॉफ का सबालेंका के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 4-2 हो गया है। आर्थर ऐश स्टेडियम में शनिवार को 19 साल की गॉफ ने पहला सेट 6-2 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबर्दस्त वापसी की। ऐसे में मुकाबला एक-एक ही बराबरी पर आ गया। तीसरे और निर्णायक सेट को गॉफ ने 6-2 से अपने नाम करते हुए टाइटल जीता।

गॉफ 1999 के बाद US ओपन जीतने वालीं पहली अमेरिकी टीनेजर खिलाड़ी (American teenage player) हैं। 1999 में सेरेना विलियम्स ने ऐसा किया था। गॉफ ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी (awards ceremony) के दौरान कहा, ‘यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं अभी तक इस जीत से हैरान हूं। पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारना मेरे लिए काफी निराशा वाला था। उसकी वजह से आज मैं यह जीत पाई हूं।

 

ये भी पढ़िए- Sports News: नेमार ने पेले का रिकॉर्ड तोड़ा:ब्राजील के टॉप गोल स्कोरर बने; बोलीविया 5-1 से हारा

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News