Sports News: नेमार ने पेले का रिकॉर्ड तोड़ा:ब्राजील के टॉप गोल स्कोरर बने; बोलीविया 5-1 से हारा

By
On:
Follow Us

Sports News: ब्राजील (Brazil) ने शुक्रवार को साउथ अमेरिका 2026 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स मैच (World Cup Qualifiers match) में बोलिविया (Bolivia) को 5-1 से हरा दिया। इस मैच में नेमार ने इतिहास रच दिया। नेमार जूनियर (Neymar Jr.) अब ब्राजील के ऑलटाइम टॉप गोल स्कोरर बन गए हैं।

ऐसा कर उन्होंने पूर्व दिग्गज पेले (Pele) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पेले ने साल 1957 और 1971 के बीच ब्राजील के लिए 92 मैच खेले और कुल 77 गोल किए। नेमार अब उनसे आगे निकल गए हैं, उनके अब 79 गोल हो गए हैं। नेमार का यह 125वां मैच था। पेले की पिछले साल दिसंबर में 82 साल की आयु में मृत्यु हो गई। वहीं गुरुवार को FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स (World Cup Qualifiers match) में अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 1-0 से हरा दिया।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लियोनेल मेसी की फ्री-किक से अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 1-0 से हराया।

 

ये भी पढ़िए-  Sports News: नीरज बोले- ओलंपिक खिताब की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News