International News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) भारत में हुई G20 समिट के बाद वियतनाम (Vietnam) के लिए रवाना हो गए थे।
बाइडेन ने वियतनाम (Vietnam) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में जानकारी दी। यहां उन्होंने कहा- मैनें PM से बातचीत के दौरान मानवाधिकारों (human rights) का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा- जैसा की मैं हमेशा करता हूं, मैनें मानवाधिकार (human rights) का सम्मान करने, देश को मजबूत बनाने में सिविल सोसाइटी और प्रेस की आजादी की भूमिका के महत्व के बारे में PM मोदी को बताया। वहीं, चीन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा कि चीन को काउंटर करना अमेरिका का मकसद नहीं है। वो न ही चीन से कोई कोल्ड वॉर यानी शीत युद्ध शुरू करना चाहते हैं।
बाइडेन (Joe Biden) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान के साथ मिलतर क्वाड बनाने का मकसद चीन को अलग-थलग करना नहीं है। वो बस इंडो-पैसेफिक इलाके में स्थिरता कायम करना चाहते हैं।
ये भी पढ़िए- International News: चीन में आईफोन बैन, रिपोर्ट के बाद एपल शेयर गिरे:दो दिन में करीब 6% टूटे शेयर; जानिए खबर