International News: चीन में आईफोन बैन, रिपोर्ट के बाद एपल शेयर गिरे:दो दिन में करीब 6% टूटे शेयर; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

International News: चीन (China) में सरकारी कर्मचारियों के आईफोन (iPhone) इस्तेमाल के रोक की रिपोर्ट के बाद एपल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर करीब 6% टूटे है।

एपल का तीसरा सबसे बड़ा बाजार चीन है। इसका पिछले साल के कुल राजस्व 394 बिलियन डॉलर ($394 billion) में 18% हिस्सा था। चीन में एपल के सबसे ज्यादा प्रोडक्ट भी मैन्युफैक्चर (manufactured) किए जाते हैं। सरकारी कर्मचारियों पर प्रतिबंध से चीन में आईफोन की बिक्री (iPhone sales in China) 5% तक कम हो सकती है। दो दिन पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि चीन ने अमेरिकी कंपनी (American company) एपल सहित दूसरे देशों के डिवाइस के यूज पर रोक लगा दी है। हालांकि, यह रोक केवल सरकारी अधिकारियों (government officials) पर लागू होगी। अधिकारियों से कहा गया है कि वह ऑफिस में इन डिवाइसों को न लाएं और न ही काम के लिए यूज करें। चीन की सरकार ने अधिकारियों को देश में बने फोन को इस्तेमाल करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने एपल के अलावा अन्य फोन मैन्युफैक्चरर का नाम नहीं लिया है।

हालाँकि एपल (Apple) ने इसके बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, चीन की सरकार ने भी इस पाबंदी के बारे में ऑफिशियल तौर (official information) कोई भी जानकारी नहीं दी है।

 

ये भी पढ़िए- International News: दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा:इसमें एशिया, मिडिल ईस्ट के देश सबसे आगे; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV