Ministry of Power: एनटीपीसी अब नायरा एनर्जी के साथ सहयोग करेगी; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Ministry of Power: भारत (India) की अग्रणी एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) और अंतरराष्ट्रीय स्तर की नए समय की डाउनस्ट्रीम ऊर्जा कंपनी (downstream energy company) नायरा एनर्जी ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसका उद्देश्य हरित हाइड्रोजन और हरित ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों की पड़ताल करना है। एमओयू में नायरा एनर्जी के अपने इस्तेमाल के लिए ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने, डीकार्बोनाइजेशन (decarbonization) में तेजी लाने और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए सहयोग की परिकल्पना की गई है। यह सहयोग भारत में हाइड्रोजन परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एनटीपीसी की पहल पर किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत (self-reliant India) के दृष्टिकोण के अनुरूप है। अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने के हिस्से के रूप में, उसने ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और राउंड-द-क्लॉक आरई पावर के क्षेत्र में व्यवसायों सहित नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और परियोजनाओं को शुरू करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनजीईएल का गठन किया गया है।

एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी (NTPC is India’s largest power company) है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 73 गीगावॉट से अधिक है।

ये भी रहे उपस्थित

एमओयू हस्ताक्षर समारोह में सीईओ, एनजीईएल, मोहित भार्गव और हेड-टेक्निकल, नायरा एनर्जी, अमर कुमार के साथ-साथ एनटीपीसी, एनजीईएल और नायरा एनर्जी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

ये भी पढिये-

International News: बाइडेन बोले- PM मोदी से मिलकर मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया:वियतनाम में कहा- चीन से शीत युद्ध शुरू नहीं करना; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News