Job News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) और जूनियर क्लर्क (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से UPSSSC कुल 3831 पदों पर पोस्टिंग करने जा रहा है।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 12 सितंबर, 2023 से शुरू हो रही है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तय की गई है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएसएसएससी प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट (UPSSSC Preliminary Eligibility Test) पास किया है, सिर्फ वे ही आवेदन कर सकते हैं। पीईटी पास होना पहली शर्त है। इसके बाद कई और लेवल के एग्जाम देना होंगे। इन सभी को पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा।
आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच निर्धारित की गयी है। कैंडिडेट्स को 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। ये फीस आरक्षित श्रेणी, ओबीसी आदि सभी के लिए है।