MP News: अतिथि विद्वान का मासिक वेतन 50 हजार रुपए तक होगा; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने सभी शासकीय महाविद्यालयों (government colleges) में कार्यरत अतिथि विद्वान को कार्य दिवस (working day) की बजाय मासिक वेतन (monthly salary) दिया जाएगा और वह 50 हजार रुपए (Rs 50 thousand) तक होगा।

एक अकादमिक सत्र में अपने महाविद्यालय के स्थान पर अतिथि विद्वानों को उनके आसपास के महाविद्यालय, जहां वे चाहेंगे, में स्थानांतरण की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने यहां अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की। उन्होने कहा कि अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याताओं के जीवन की अनिश्चितता को समाप्त करने के लिए राज्य शासन ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि फॉलेन आउट की नौबत न आए। अतिथि विद्वान व्याख्याताओं के लिए पीएससी की परीक्षा में संशोधित कर 25 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए जाएंगे। अभी अतिथि विद्वानों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। इसको बढ़ाकर अधिकतम 10 प्रतिशत तक अंक दिए जाएं। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि अब कोई भी अतिथि विद्वान, व्याख्याता जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जाएगा। आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक और व्याख्याता भी पात्र होंगे।

तकनीकी शिक्षा के अतिथि विद्वान इसमें शामिल होंगे

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि अतिथि विद्वान और अतिथि व्याख्याता हमारे परिवार के अभिन्न अंग हैं। राज्य शासन अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याताओं को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। अतिथि विद्वान और अतिथि व्याख्याता बेहतर शिक्षा देने में जुट जाएं। तकनीकी शिक्षा के अतिथि विद्वान इसमें शामिल होंगे। अतिथि विद्वानों को शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा मिलेगी। अतिथि प्रवक्ताओं का मानदेय भी 20 हजार रुपये किया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: लाड़ली बहनों को सावन माह की रसोई गैस 450 रुपये में मिलेगी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News