Singrauli News: APMDC ने तैयार की सुलियरी कोल ब्लॉक के विस्थापितों की पुनर्वास कॉलोनी, जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के सरई तहसील (Sarai Tehsil) अन्तर्गत एपीएमडीसी (APMDC) को आवंटित सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना (Suliyari Coal Block Project) से प्रभावित गांवों के विस्थापितों के लिए पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (rehabilitation and resettlement) स्कीम के तहत सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक शानदार पुनर्वास कॉलोनी का निर्माण किया गया है।

एपीएमडीसी (APMDC) की ये पुनर्वास कॉलोनी (Rehabilitation Colony) खनुआ नया टोला में स्थित है। यहां 123 हेक्टेयर में फैले इस पुनर्वास कॉलोनी (Rehabilitation Colony) में विस्थापित परिवारों के लिए मकान और प्लॉट की व्यवस्था, पक्की सड़क, नालियां, रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध पेय जल, उचित मूल्य दूकान, आंगनबाड़ी भवन, हाट बाजार, विद्यालय भवन, सार्वजनिक खेल का मैदान, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, श्मशान/कब्रिस्तान का निर्माण समेत मंदिर/मस्जिद की स्थापना भी की गई है। साथ ही शौचालयों समेत अन्य बुनियादी जरूरतों की भी व्यवस्था की गई है।

एपीएमडीसी (APMDC) सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना (Suliyari Coal Block Project) से विस्थापित परिवार को पुनर्वास के लिए इस कॉलोनी में 90.60 वर्ग फुट का प्लाट आवंटित किया गया है जो किसी भी परिवार के लिए पर्याप्त माना जाता है।

आधुनिक सुविधाओं वाला स्कूल भी तैयार

इसके साथ ही एपीएमडीसी (APMDC) की पुनर्वास कॉलोनी (Rehabilitation Colony) के 1200 छात्र-छात्राओं की बेहतर पढ़ाई के लिए एक भव्य स्कूल का निर्माण किया गया है। इस स्कूल में 3 डी मॉडल पर आधारित अत्याधुनिक 38 कमरे हैं। इस एपीएमडीसी मॉडल स्कूल में अब स्थानीय बच्चे अंग्रेजी माध्यम में नर्सरी से 10वीं तक की पढ़ाई कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। उनकी पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के तहत प्रशिक्षित शिक्षकों से करवाने की व्यवस्था की गयी है। यह स्कूल भव्य अत्याधुनिक साइंस और कम्प्यूटर लैब और खेल के मैदान जैसे बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है। आने वाले दिनों में यहाँ के बच्चे अच्छी पढाई कर इस क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे साथ हीं सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

आधुनिक सुविधाओं हॉस्पिटल का हो रहा निर्माण

एपीएमडीसी (APMDC) की पुनर्वास कॉलोनी (Rehabilitation Colony) में स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजऱ कॉलोनी परिसर में हीं आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है जो चन्द दिनों में बनकर पूरी तरह तैयार हो जायेगा। अब यहां के निवासियों को इलाज के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा और कम से कम समय में मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा।

ऐसी है सड़क व्यवस्था

एपीएमडीसी (APMDC) की पुनर्वास कॉलोनी (Rehabilitation Colony) के अंतर्गत 18 किलोमीटर पक्की सड़क और जल प्रवाह के लिए 28 किलोमीटर पक्की नाली का निर्माण किया गया है ताकि सालोभर जल जमाव की स्थिति नहीं हो। खास बात यह है कि हर प्लॉट रोड से जुड़ी है जिससे हर घर को सीधा सडक़ से जोड़ा गया है।

ये सुविधाएं भी है एपीएमडीसी (APMDC) की पुनर्वास कॉलोनी (Rehabilitation Colony) में

– विस्थापितों को रात में भी आवागमन में कोई दिक्कतें नहीं हो, इसके लिए कॉलोनी के सभी सड़को पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गयी है।
– इसके साथ हीं बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए इस कॉलोनी के लिए अलग से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करवाया गया है।
– विस्थापितों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हेतु पानी का दो बड़े टैंक का निर्माण करवाया गया है साथ हीं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।
– अन्य सुविधाओं में सामुदायिक भवन, हाट बाजार परिसरए सार्वजनिक खेल का मैदान, उचित मूल्य की दूकान, आंगनवाड़ी केंद्र जैसी सुविधाएं विकसित की गयी है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Accident News: ट्रक और पुलिस बस की टक्कर में पुलिसकर्मी हुए घायल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV