Singrauli Accident News: ट्रक और पुलिस बस की टक्कर में पुलिसकर्मी हुए घायल; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Accident News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के विध्यनगर मॉडल रोड (Vidhyanagar Model Road) में पुलिस बस और ट्रक (police bus and a truck) के बीच टक्कर होने से बस में सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल (injured) हो गये हैं।

जहां पर उनका प्राथमिकके बाद वापस भेज दिया गया। इनको पहुंची चोट इस भिड़ंत में राहत की बात यह रही कि किसी पुलिसकर्मी की ज्यादा चोट नहीं लगी। हादसे में पुलिस बस चालक उमेश विश्वकर्मा, राजेंद्र शुक्ला तिवारी, अतिवारी, राम प्रकाश तिवारी और सरोज शुक्ला को चोटें आयी है। वहाँ पुलिस बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया टुक दोनों को विध्यनगर पुलिस थाने में खड़ा करवा लिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को पुलिसकर्मी ड्यूटी करके बस में सवार होकर वापस पुलिस लाइन जा रहे थे। पुलिस बस जब विध्यनगर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उसी समय अचानक तेज गति से एक ट्रक आ गया, जिससे पुलिस बस की टक्कर हो गई।

इस टक्कर से बस में सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी (policemen traveling) घायल हो गए। हादसे (accident) में घायल हुए पुलिस कर्मियों को आनन-फानन में इलाज (treatment) के लिए जिला अस्पताल (district hospital) पहुंचाया गया।

रीवा से आया था पुलिस बल

रीवा से आया था पुलिस बल है। हादसे के बाद विश्यनगर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बस और हादसे का शिकार आता बटालियन से कृष्ण जन्माष्टमी पर ड्यूटी करने के लिए सगरी आया हुआ था। गुरुवार को विध्यनगरी सर्वश्वर मंदिर में आयोजित भक्त पर्व के सरकारी कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को माना गया था। यूटी समान कर वापस पुलिस लाइन लोटते समय रात्रि करीब 130 बजे यह साफ कुरेशी ने काल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल भेजकर चारों का उपचार कराया।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: स्कूल परिसर के बाहर टीचर को बेरहमी से पीटा; जानिए वजह

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV