MP News: सतना (Satna) में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Adolescent Health Program) के अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) के अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा (Collector Anurag Verma) ने शहरी क्षेत्र के सिविल लाईन स्कूल (Civil Line School) में बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेण्डा जॉल (Albenda Zol) की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) के अवसर पर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो के 1 साल से 19 साल तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को एलबेंडा जोल (Albendazole) टेबलेट खिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की एक गोली चूरा करके एवं 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की गोली का सेवन कराया गया। स्कूलों में गोली का सेवन नोडल शिक्षकों एवं आंगनवाड़ियों में मैदानी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में चबाकर एवं पानी के साथ करवाया जा रहा है। अभियान के तहत 1 से 5 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलबेण्डा जोल (Albendazole) का सेवन करवाया गया। 5 से 19 साल के बच्चों का कृमिनाशन शासकीय स्कूलों, निजी स्कूलों एवं शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में किया गया। स्कूलों में नोडल शिक्षक की उपस्थिति में गोली खिलाई गई। इसी प्रकार स्कूल छोड़े हुए एवं स्कूल अप्रवेशी बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में एलबेण्डाजोल (Albendazole) की चबाने की गोली का सेवन कराया जा रहा है।
5 से 19 साल के बच्चों का कृमिनाशन शासकीय स्कूलों, निजी स्कूलों एवं शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में किया गया। छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउण्ड (mop-up round) के तहत 15 सितम्बर को एलबेण्डाजोल (Albendazole) का सेवन करवाया जायेगा।
ये भी पढ़िए-
MP News: सिवनी में प्राकृतिक आपदा की आहट, लगे भूकंप के झटके ; घरों से बाहर निकले लोग