Job News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आयोजित की जा रही सहायक आचार्य (College Education) एग्जाम के आवेदन फार्म में गड़बड़झाला उजागर हुआ है।
आवेदन पत्रों की जांच में इसका खुलासा हुआ और आयोग ने 297 केंडिडेट्स को चिह्नित किया है, जिन्होंने एक से अधिक सब्जेक्ट में आवेदन किया। केंडिडेट्स (candidates) ने पोस्ट ग्रेजुएट (post graduates) बताया और ऐसे में आयोग इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। RPSC सचिव रामनिवास मेहता (Ramniwas Mehta) ने बताया कि कुल 2 लाख 1 हजार 136 आवेदकों ने एग्जाम फार्म भरे। जांच में पाया कि इस में से 297 ने चार से अधिक विषयों में आवेदन किया। इनमें 54 आवेदको ने 5 से अधिक विषयों, 5 अभ्यर्थियों ने 26 से अधिक विषयों तथा 2 अभ्यर्थी तो ऐसे जिन्होंने सभी 48 विषयों में आवेदन किया। सभी ने खुद को पोस्ट ग्रेजुएट बताते हुए आवेदन किया। बात की तो पोस्ट ग्रेजुएट (post graduate) से जुड़ी जानकारियां भ्रामक और असत्य पाई गई। RPSC ने अब ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर भर्ती निकाली। आयोग की ओर से 26 जून से आवेदन प्रोसेस शुरू किया गया। आवेदन की लास्टडेट 31 जुलाई थी। एग्जाम अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित है। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी कर दिया।
आयोग ने परीक्षा आवेदन फार्म में भी 28 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक अवर दिया। इसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
ये भी पढ़िए- Job News: उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती सेल, जयपुर में वैकेंसी, 5,200-20200 रुपये तक मिलेगी सैलरी; पढ़िए खबर