MP News: विकास रथों से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रदर्शन; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में दो विकास रथ (Vikas Raths) भ्रमण कर रहे हैं।

विकास रथों (Vikas Raths) द्वारा 15 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र चुरहट (Churhat assembly constituency) के ग्राम कंघवार, झाला, डिठौरा, घुघुटा, झाझ, घटोखर, मढ़ा, तितिरा शुक्लान, अगडाल एवं कुडिया का भ्रमण किया गया। इसी प्रकार विकास रथों (Vikas Raths) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सीधी के ग्राम बघवारी, सुकवारी, बंजारी, मौहरिया एवं पड़रा में प्रचार-प्रसार किया गया। विकास रथ 16 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र चुरहट के ग्राम कुआ, भितरी, झलवार, ममदर, बडखरा 734, पडखुरी 587, पडखुरी 588, गोपालपुर, कटौली एवं पटेहरा का भ्रमण करेगा। इसी प्रकार विकास रथ विधानसभा सीधी में 16 सितम्बर को कारीमाटी, कठौली, गांधीग्राम, बरम्बाबा, तेगवा एवं डोलकोठार में भ्रमण करेगा। आमजन बड़ी उत्सुकता के साथ इसका अवलोकन कर रहे हैं। रथों के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए विकास गीत एवं मध्यप्रदेश गान भी सुनाया जा रहा है।

शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों, बड़े निर्माण कार्यों तथा विकास की भी लघु फिल्म विकास रथों (Vikas Raths) के माध्यम से दिखाई जा रही है। विकास रथों (Vikas Raths) से जब लाड़ली बहना के गीत गूंजते हैं तो महिलाएं बरबस ही प्रसन्न हो जाती हैं।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: भारत को विश्व की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में लाने में मध्यप्रदेश की बड़ी भूमिका होगी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV