International News: भारतीय छात्रा की मौत का मजाक उड़ाया, अब होगी कार्रवाई; जानिए

By
On:
Follow Us

International News: अमेरिका के सिएटल शहर (Seattle city of America) में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jhanvi Kandula) की पुलिस पैट्रोल कार (police patrol car) से टक्कर के बाद मौत के मामले में सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल (Mayor Bruce Harrell) ने भारतीय समुदाय माफी मांगी है।

एड्रियन ने कहा- हमें हमारे पुलिस अधिकारी की तरफ से की गई टिप्पणी के बारे में पता चला। हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा कभी न हो। हम हर जिंदगी की इज्जत करते हैं और हमारे लिए सब बराबर हैं। दरअसल, क्षेत्र में रह रहे भारतीय समुदाय (Indian community) के करीब 20 लोगों ने साथ मिलकर पूरे मामले में शनिवार को सिएटल के मेयर से मुलाकात की थी। अमेरिकी प्रशासन (US administration) ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।दरअसल, आंध्र प्रदेश की रहने वाली जाह्नवी कंडुला की जनवरी में सिएटल शहर में मौत हो गई थी। इसके बाद एक्सीडेंट की जांच के लिए आए पुलिस ऑफिसर ने उसकी मौत का मजाक उड़ाया। पुलिस ऑफिसर की कार का एक वीडियो और ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वो कह रहा था कि भारतीय छात्रा की जिंदगी की लिमिटेड वैल्यू थी। एक चेक लिखने से काम बन जाएगा।

जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाने वाले पुलिस ऑफिसर का नाम डेनियल ऑडेरेर (Daniel Auderer) है। BBC के मुताबिक उसने खुद पर लगे आरोपों पूरी तरह से गलत बताया है। उसके कहा कि वो सिर्फ शहर के अटॉर्नी (attorney) की नकल कर रहा था।

 

ये भी पढ़िए- International News: भारतीय छात्रा की मौत पर हंसा अमेरिकी पुलिस ऑफिसर, कहा- 9 लाख का चेक लिख दो बस; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News