Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर इलाके (Jewar area) में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या (minor girl committed suicide) कर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने उसके साथ छेड़खानी की और उसे लगातार परेशान (neighborhood molested her and continuously harassed) किया, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम (committing suicide) उठाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मामला जेवर के जहांगीरपुर गांव (Jahangirpur village) का है। परिजनों का आरोप है कि लड़के ने छेड़खानी ( harassed) की और लड़की का मोबाइल नंबर मांगा था। पुलिस के मुताबिक, लड़का और लड़की पहले से संपर्क में थे। थाना जेवर पर पीड़िता के भाई ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया कि ”बुधवार की रात करीब 12.30 बजे जहांगीरपुर निवासी बादल पुत्र नरेश मीणा मेरे घर पर आया था। उसने मेरे बहन से मोबाइल नंबर मांगा था और छेड़खानी भी की थी।” तहरीर के आधार पर भादवि की धारा 354 और 7/8 के तहत अपराध संख्या 256/23 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जब पीड़िता का पिता व भाई थाने पर मुकदमा लिखवा रहे थे, तभी सूचना मिली कि पीड़िता ने घर में कपड़ा टांगने वाले हुक से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम डॉक्टर के पैनल से कराया जा रहा है।
घटना (incident) की गहनता से जांच की गई (investigated thoroughly) तो प्रकाश में आया कि मृतका लड़की व लड़का पूर्व से परिचित थे एवं संपर्क में थे। सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच की (investigated thoroughly) जा रही है।
ये भी पढ़िए-
Crime News: कौशांबी में संपत्ति विवाद में तीन की हत्या, घरों पर किया अत्याचार; जानिए खबर












