Crime News: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के फतुहा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक जख्मी (injured) हो गया। घटना (incident) के बाद से गांव में तनाव (tension in the village) बना हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, सुरंगापार गांव (Surangapar village) में बकाया पैसे को लेकर प्रदीप कुमार और जय सिंह (Jai Singh) के बीच विवाद चल रहा था। इसको लेकर गुरुवार की रात भी एक गुट पैसा मांगने गया था। इसी दौरान दोनों गुटों में बकझक शुरू हो गई। करीब 11 बजे दोनों ओर से गोलियां चलने लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जय कुमार (52), प्रदीप कुमार (32) और शैलेश कुमार (40) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फतुहा के पुलिस उपाधीक्षक सियाराम यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रथमदृष्ट्या दूध के 400 रुपए बकाया पैसे को लेकर विवाद की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल (hospital) भेज दिया है। घटना में एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल (undergoing treatment) रहा है।
पुलिस अधिकारी ने (police officer said) बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी (police to arrest the accused) के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों पक्षों से 11 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ (arrested and interrogated) की जा रही है। पूरे एरिया में पुलिस कैंप (Police is camping) कर रही है।
ये भी पढ़िए-
Crime News: छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग ने दी जान; जानिए पूरा मामला