International News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif) ने कहा है कि भारत आज चांद पर पहुंच चुका है। G20 समिट होस्ट कर रहा है। भारत के पास आज खजाने में 600 अरब डॉलर हैं।
पाकिस्तान 1-1 अरब डॉलर चीन (China) और अरब देशों (Arab countries) सहित दुनियाभर से मांग रहा है। ऐसे में हमारी उनके सामने क्या इज्जत रह गई है। हम कंगाल होने की कगार पर हैं। नवाज ने कहा- जिन लोगों ने पाकिस्तान (Pakistan) का ये हाल किया है वो देश के सबसे बड़े मुजरिम हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement) की सरकार ने देश को डिफॉल्ट होने से बचाया है, वर्ना देश में पेट्रोल के दाम एक हजार रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाते।
नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने देश की इस हालत के लिए रिटायर्ड आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa), पूर्व ISI चीफ फैज हमीद और पूर्व चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार (Mian Saqib Nisar) को जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़िए- International News: भारतीय छात्रा की मौत का मजाक उड़ाया, अब होगी कार्रवाई; जानिए