National News: शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में स्वच्छता की दिलाई शपथ; जानिए

By
On:
Follow Us

National News: शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के सचिव के. संजय मूर्ति (K. Sanjay Murthy) ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ (SHS) अभियान (campaign) के तहत उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों (officers and employees) को स्वच्छता शपथ (cleanliness oath) दिलाई।

उन्होंने सभी जनों को मौजूदा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और दूसरे लोगों में ‘स्वच्छता ही सेवा (Swachhta Hi Seva)’ संदेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बैठक के दौरान, उन्होंने एचईआई से शून्य अपशिष्ट अभियान (campaign), प्लास्टिक-मुक्त परिसरों, नजदीकी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों का दौरा करने, अडोस-पड़ोस को श्रमदान में शामिल करने और जीवन के हर पहलू में रिड्यूस, रियूज, रिसा‍इकिल के सिद्धांत को बढ़ावा देने जैसे एसएचएस संदेशों का प्रचार करने जैसी पहलों का समर्थन करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रेरित करके इस अभियान (campaign) में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्‍होंने उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को जी20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा में उल्‍लेख किए गए अनुसार ‘मिशन लाइफ’ के सिद्धांतों को अपने-अपने संस्थानों में अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

लगभग 170 उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों (Around 170 higher education institutions), विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के प्रतिनिधियों को ‘स्वच्छता ही सेवा (Swachhta Hi Seva)’ अभियान (campaign) के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया।

ये भी पढ़िए-

National News: नारी शक्ति के लिए लगातार काम करते हुए मोदी सरकार ने उन्हें सदैव महत्व दिया- तोमर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV