Tech News: 2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज ₹10.40 लाख में लॉन्च; पढ़िए

By
On:
Follow Us

Tech News: स्पोर्ट्स बाइक (sports bike) बनाने वाली इटालियन कंपनी डुकाटी (Italian manufacturing company Ducati) ने भारत में स्क्रैम्बलर की नेक्स्ट जनरेशन रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने नई स्क्रैम्बलर रेंज (Scrambler range) को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है, इसमें नया चेसिस और कई इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज शामिल हैं।

बाइक में कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर (Safety features) जोड़े गए हैं। कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट में पेश किया है। इसमें आइकॉन, फुल थ्रॉटल और नाइटशिफ्ट शामिल हैं। इसके बेस वैरिएंट आइकॉन की एक्स-शोरूम कीमत (ex-showroom price) 10.40 लाख रुपए से शुरू होती है। इंडियन मार्केट (Indian market) में बाइक का मुकाबला कावासाकी Z800 से होगा, जो 7.50 लाख रुपए में आती है।

स्क्रैम्बलर की चेसिस में एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम (tubular steel trellis frame) है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में एक 330 mm डिस्क ब्रैक और रियर में कॉर्नरिंग ABS फंक्शन के साथ 245 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction control) भी दिया गया है।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: Vivo Y100 और Vivo Y100A के प्राइस में फ‍िर से कटौती; पढ़िए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV