Tech News: दुबई की लग्जरी डिवाइस मेकर कंपनी कैवियार (Dubai’s luxury device maker Caviar) ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के कस्टमाइज वैरिएंट (customized variants) लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनको 24 और 18 कैरेट के गोल्ड से डिजाइन किया है।
कैवियार ने आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के सभी वैरिएंट के 99-99 डिवाइस बनाए हैं, जिसमें अल्ट्रा गोल्ड, अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टारी नाइट और डार्क रेड कलर शामिल हैं। कंपनी की वेबसाइट (company’s website) पर सभी डिवाइस अवेलेबल हैं, जहां से बायर्स इन्हें खरीद सकते हैं। कैवियार (Caviar) ने साटन फिनिश (satin finish) वाले आईफोन के कस्टमाइज वैरिएंट (customized variant) में 18 कैरट गोल्ड (gold) की चेसिस का इस्तेमाल किया है। एपल (Apple) के लोगो में भी 18 कैरट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा आईफोन के बैक पैनल में 24 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया गया है।
कैवियार (Caviar) फोन के कस्टमाइज वैरिएंट और कवर बनाती है। इसमें वह गोल्ड, क्रिस्टल सहित अन्य लग्जरी आइटम्स को यूज करती है। एपल के साथ ही कैवियार अलग-अलग कंपनियों के कस्टमाइज वैरिएंट को बनाती और बेचती है।
ये भी पढ़िए- Tech News: 2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज ₹10.40 लाख में लॉन्च; पढ़िए