Tech News: Samsung Galaxy Tab A9 आया BIS और गीकबेंच पर नजर; पढ़िए

By
On:
Follow Us

Tech News: Samsung जल्द ही नई (Galaxy Tab A9) सीरीज के टैबलेट लॉन्च करेगा। ऐसी संभावना है कि लाइनअप में (Galaxy Tab A9) और Galaxy Tab A9+ शामिल हैं।

Samsung जल्द ही नई (Galaxy Tab A9) सीरीज के टैबलेट लॉन्च करेगा। ऐसी संभावना है कि लाइनअप में (Galaxy Tab A9) और Galaxy Tab A9+ शामिल हैं। अब ऑफिशियल घोषणा (official announcement) से पहले गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज का बेस मॉडल एक लोकप्रिय बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर नजर आया था। यहां हम आपको (Samsung Galaxy Tab A9) सीरीज टैबलेट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।साउथ कोरियन टेक दिग्गज का आगामी मिड रेंज टैबलेट गीकबेंच पर नजर आया था। लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy Tab A9 एक सीपीयू से लैस है जिसमें 6 कोर हैं जो 2.00GHz पर क्लॉक करते हैं और 2 कोर हैं जिनकी क्लॉक स्पीड 2.20GHz है। इस प्रोसेसर को Mali-G57 MC2 GPU जीपीयू के साथ भी लिंक किया गया है। इन सभी जानकारी के साथ टैबलेट MediaTek Helio G99 SoC पर बेस्ड होगा।

यह टैबलेट BIS पर भी नजर आया था, जिसके आधार पर Samsung Galaxy Tab A9 में एक बड़ी 5,100mAh बैटरी होगी जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट (15W fast charging supports) करती है। ब्रांड ने अभी तक इस प्रोडक्ट की ऑफिशियल घोषणा (officially announced) नहीं की है, लेकिन सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: Vivo Y100 और Vivo Y100A के प्राइस में फ‍िर से कटौती; पढ़िए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV