Tech News: प्रोसेसिंग के लिए टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट आता है। यह Android 13 आधारित MIUI 14 पर रन करता है।
Redmi Pad SE को कंपनी ने अगस्त के मध्य में यूरोप (Europe) में लॉन्च किया था। अब इस बजट टैबलेट को शाओमी (Xiaomi) ने चीन में पेश किया है। यह Redmi Pad से कुछ कमतर स्पेसिफिकेशंस (specifications) के साथ आता है। इसमें 11 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। टैबलेट काफी स्लिम है और इसकी मोटाई सिर्फ 7.36mm है। आइए जानते हैं इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशंस। Redmi Pad SE को कंपनी ने अब चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 999 युआन (लगभग 11,500 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1099 युआन (लगभग 12,500 रुपये), और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1299 युआन (लगभग 14,500 रुपये) है। टैब को ग्रे, पर्पल, ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है।
रेडमी पैड एसई के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Pad SE में 11 इंच का 1920×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है।
ये भी पढ़िए- Tech News: TVS कराएगी देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप; जानिए