Job News: हरियाणा में 1072 सेंटरों पर ग्रुप-D का CET एग्जाम,4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा; जानिए

By
On:
Follow Us

Job News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) के लिए राज्य के 17 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सबसे अहम बात यह है कि इन सेंटरों में चंडीगढ़ (Chandigarh) का भी नाम शामिल है।

HSSC ने दावा किया है कि इन परीक्षा केंद्रों (examination centres) पर 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठ सकेंगे। गुरुग्राम-मानेसर (Gurugram-Manesar) में सबसे अधिक 75 परीक्षा केंद्र (examination centers) बनाए गए हैं, यहां 23,386 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होंगे। ग्रुप डी की CET परीक्षा के लिए पंचकूला, पिंजौर, कालका में 52, अंबाला, बराड़ा, मुनाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद में 64, पानीपत, समालखा में 51, करनाल, नीलोखेड़ी, घरौंदा में 64, गुरुग्राम, मानेसर में 75, फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में 107, पलवल, होडल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगए़, नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद, भूना, भट्‌टू मंडी में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सेंटर से संबंधित जानकारी साझा करते हुए चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी (Chairman Bhopal Singh Khadri) ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से दूर नहीं रहेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की तरफ से जो भी एडमिट कार्ड (admit cards) जारी किए जाएंगे उन पर सही एड्रेस ही दिया जाना चाहिए इस बात के लिए एनटीए को आयोग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश (necessary guidelines) जारी किए गए हैं।

 

ये भी पढ़िए- Job News: छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड में भर्ती,25 सितंबर तक मिलेगा आवेदन का मौका; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV