Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra) में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को यहां 4 घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई।
अंबाझरी लेक (Ambazari Lake) ओवरफ्लो (overflowing) होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने सोशल मीडिया (social media) पर बताया कि NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operations) चला रही हैं। अब तक करीब 500 लोगों का रेस्क्यू (rescue operations) किया गया है। मूक-बधिर बच्चों के स्कूल से 70 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। राहत बचाव के लिए सेना की दो यूनिट भी पहुंची हैं। जिन लोगों के अस्थायी शिविरों (temporary camps) में ठहराया गया है उन्हें भोजन और जरुरत का सामान भी दिया जा रहा है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने नागपुर सहित महाराष्ट्र (Maharashtra including Nagpur) के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान (Rajasthan) समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।
ये भी पढ़िए- Haryana News: हरियाणा 45 शहरों में बारिश का यलो अलर्ट,अब तक 405MM पानी गिरा; पढ़िए खबर