Haryana News: हरियाणा 45 शहरों में बारिश का यलो अलर्ट,अब तक 405MM पानी गिरा; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

Haryana News: हरियाणा (Haryana) के सभी 22 जिलों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बारिश का यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। सुबह से ही इन जिलों के 45 शहरों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे (30 to 40 kilometers per hour) की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावना है, इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी। दोपहर तक के लिए कैथल, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, भिवानी, रोहतक, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , फतेहाबाद, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदो, जींद, पानीपत, असंध, भनलोखेरर, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पिहोवा, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

हरियाणा (Haryana) में बारिश नहीं होने पर पराली जलाने (stubble burning) की घटनाओं में वृद्धि शुरू हो जाएगी। पर्यावरण विशेषज्ञों (environmental experts) के अनुसार बारिश की आशंका होने पर किसान पराली नहीं जलाते हैं, वहीं मानसून के हरियाणा (Haryana) से विदा होते ही हवाएं भी अपना रुख बदलेंगी। वह पूर्व से उत्तर पश्चिम की दिशा की ओर बहने लगेंगी। इससे NCR के जिलों में प्रदूषण (pollution) बढ़ने के आसार और बढ़ जाएंगे।

 

ये भी पढ़िए- Job News: छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड में भर्ती,25 सितंबर तक मिलेगा आवेदन का मौका; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV