PM Modi: मन की बात (Mann Ki Baat) के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने चंद्रयान-3 और G20 समिट की सफलता पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे चंद्रयान (Chandrayaan) की सफलता के लिए कई पत्र मिले।
भारत ने इस समिट में अफ्रीका (Africa) को फुल मेंबर बनवाकर अपनी लीडरशिप (leadership) का लोहा मनवाया है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने आज के कार्यक्रम में जर्मनी (Germany) की एक लड़की की भी चर्चा की। वो देख नहीं पाती, लेकिन संस्कृत के श्लोक इतने आसानी से गाती हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए। पीएम ने कार्यक्रम में 27 सितंबर को होने वाले विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) और शांति निकेतन-होयसड़ा मंदिर (Niketan-Hoysada Temple) की भी चर्चा की।
जर्मनी की कैसमी, इन दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) पर छाई हुई है। कैसमी कभी भारत नहीं आई। लेकिन भारतीय संगीत (Indian music) की दीवानी है। वे जन्म से देख नहीं सकती हैं, लेकिन ये चुनौती उन्हें रोक नहीं पाई। 3 साल की उम्र में संगीत से जुड़ने वाली कैसमी (Qasmi) ने तबला बजाना भी सीखा है।












