International News: पाकिस्तान में 39% आबादी गरीबी रेखा के नीचे; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

International News: पाकिस्तान में 9.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे (below the poverty line) रह रहे हैं। कुल आबादी 24 करोड़ का यह 39.4% है।

इनकी दिनभर की कमाई (His daily earning) 3.65 डॉलर यानी 1,048 पाकिस्तानी रुपए है। भारतीय करेंसी में यह 300 रुपए के बराबर है। वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने कहा- 2022 में गरीबी 34.2% थी, जो 5% बढ़कर अब 39.4% हो गई है। वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने चेतावनी दी है कि एक साल में 1.25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आए हैं। इसके बाद BPL आबादी 9.5 करोड़ हो गई है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।

वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने पाकिस्तान (Pakistan) से कृषि और रियल एस्टेट (agriculture and real estate) पर टैक्स लगाने और फिजूलखर्ची में कटौती करने की बात कही है।

ये भी पढ़िए- International News: अमेरिका ने निज्जर की हत्या पर खुफिया जानकारी दी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV