International News: अमेरिका ने निज्जर की हत्या पर खुफिया जानकारी दी; जानिए

By
On:
Follow Us

International Newsखालिस्तानी आतंकी निज्जर (Khalistani terrorist Nijjar) की हत्या के बाद अमेरिका की स्पाई एजेंसियों (America’s spy agencies) ने कनाडा (Canada) के साथ इस केस से जुड़ी जानकारियां साझा की थीं। न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) ने केस से जुड़े अफसरों के हवाले से यह जानकारी दी है।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत (India) पर आरोप लगाते समय कनाडा (Canada) ने जिस खुफिया का हवाला दिया था, वह उसने खुद जुटाई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) के मुताबिक निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियों (American intelligence agencies) ने कनाडा को इंटेलिजेंस इकट्ठा (Canada gather intelligence) करने में मदद की थी। इसी के आधार पर कनाडा को यह निष्कर्ष निकालने में मदद मिली कि भारत इसमें शामिल था। हालांकि, कनाडा ने खुद भारतीय डिप्लोमैट्स (Indian diplomats) की निगरानी करके उनकी कम्युनिकेशन डिटेल्स (communication details) का पता लगाया था, जिनके आधार पर निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

अमेरिका और कनाडा (between the US and Canada) के बीच फाइव आइज अलायंस का हिस्सा होने के नाते इंटेलिजेंस शेयरिंग होती है। लेकिन हत्या के बारे में जानकारी खासतौर पर खुफिया एजेंसियों ने अपने पैकेज में शेयर की थीं।

 

ये भी पढ़िए- International News: भारतीय छात्रा की मौत का मजाक उड़ाया, अब होगी कार्रवाई; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV