Job News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ग्रुप-C के उम्मीदवारों से प्रेफरेंस भरवाएगा। इसके लिए आयोग ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसका ट्रायल शुक्रवार को आयोग कर चुका है।
ट्रायल के दौरान कुछ कमियां सामने आई थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है। अब सोमवार यानी कल से आयोग उम्मीदवारों से प्रेफरेंस प्रक्रिया (preference process) शुरू कर देगा। हरियाणा में ग्रुप-C के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। भर्ती के लिए आवेदकों ने अपनी योग्यता के अनुसार, इन पदों की कैटेगरी को टिक मार्क के जरिए चुना था। उस समय आवेदकों से आयोग ने प्रेफरेंस नहीं भरवाई थी। उस समय आयोग ने यह सोचा था कि जब किसी आवेदक का कई कैटेगरी में चयन होगा (applicant is selected in several categories) तब उससे प्रेफरेंस भरवाएंगे, लेकिन अब आयोग ने यह फैसला बदल दिया है।
प्रेफरेंस भरते समय आवेदक (While filling the preference) को कैटेगरी के सामने रोमन में 1,2,3 या अन्य नंबर लिखना होगा। आवेदक को अगर लगता है कि वह कैटेगरी नंबर 5 को पहली प्राथमिकता पर रखना चाहता है तो उसको उसके सामने रोमन में 1 नंबर (1 in Roman) लिखना होगा। इसी तरह अन्य कैटेगरी में भी आवेदकों को यही प्रक्रिया अपनानी होगी। इसके बाद इसे सबमिट करना होगा।