International News: रूस (Russia) जंग के लिए बच्चों को तैयार कर रहा है। CNN के मुताबिक, ब्लैक सी (Black Sea) के आस-पास वाले इलाकों के स्कूलों में बच्चों को बम फेंकना और हथियार चलाना सिखाया जा रहा है।
CNN के मुताबिक, 7-8 साल के बच्चों को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (basic military training) दी जा रही है। इनमें उन्हें ऑटोमेटिक गन (automatic guns) चलाना, मशीन गन को असेंबल करना और किसी तरह की बाधा को पार करना सिखाया जा रहा है। स्कूलों में रोजाना मॉक ड्रिल (Mock drills) करवाई जा रही हैं। कई स्कूलों में बच्चों को आर्मी और नेवी की यूनिफॉर्म में परेड करवाई जा रही है।
सिलेबस (syllabus) में भी बदलाव किए गए हैं। अगस्त 2023 में रूसी सरकार ने बच्चों के लिए नई हिस्ट्री बुक (history book) रिलीज की थी। इसमें यूक्रेन पर हमले को सही ठहराया गया है। रूस-यूक्रेन जंग छिड़ने के बाद से रूस के पब्लिक स्कूलों का सैन्यीकरण बढ़ा है।
ये भी पढ़िए- International News: अमेरिका ने निज्जर की हत्या पर खुफिया जानकारी दी; जानिए












