MP News: भारत सरकार (Government of India) के अधीनस्थ प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा सीआईटीएस (CITS) की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा की टॉपर सूची जारी कर दी गई । जिसमें राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (Women) इंदौर (Indore) की प्रशिक्षणार्थी अंजली यादव (Anjali Yadav) ने पूरे देश में टॉप (topped in the entire country) किया है ।
भारत सरकार के अधीनस्थ मध्यप्रदेश के इंदौर में संचालित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान इंदौर की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एवं एप्लीकेशन ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी अंजली यादव (Anjali Yadav) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100% अंक प्राप्त करते हुए कुल 900 में से 889 अंक हासिल किए तथा सर्वाधिक 98.77% के साथ अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की है। प्राचार्य डी एल मीना व सहायक निदेशक साकेत कुमार ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को ऑल इंडिया टॉपर (All India Topper) को सम्मानित किए जाने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना मुख्यालय की तरफ से प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी ऑल इंडिया टॉपर (All India Topper) एनएसटीआई इंदौर (NSTI Indore) की ही 2 प्रशिक्षु रही हैं। ये सिलसिला पिछले 4 वर्षों से जारी है।
ऑल इंडिया टॉपर को मिली बधाई
ऑल इंडिया टॉपर (All India Topper) आने की अंजली यादव (Anjali Yadav) की इस सफलता पर संस्थान के प्राचार्य डी एल मीना, सहायक निदेशक साकेत कुमार, सहायक निदेशक प्रशिक्षण प्रगना रावत, प्रिंसिपल ऑफ टीचिंग के प्राध्यापक आनन्द यादव सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने हर्ष जताया तथा अंजली को इस सफलता (Expressed happiness and congratulated) के लिए बधाई दी है।
ये भी पढ़िए-
MP News: वयोश्री योजना में उपकरण पाकर खुश हुए वृद्धजन; जानिए