International News: नॉर्थ कोरिया में घुसने वाला सैनिक अब अमेरिकी हिरासत में; जानिए

By
On:
Follow Us

International News बॉर्डर पार कर नॉर्थ कोरिया (North Korea) में घुसने वाले अमेरिकी सैनिक को वापस अमेरिका भेज दिया गया है। वो अब अमेरिका की हिरासत (America’s custody) में है।

नॉर्थ कोरियाई मीडिया (North Korean media) KCNA के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने ट्रैविस किंग (Travis King) नाम के सैनिक से पूछताछ कर ली है और उसे अमेरिकी कस्टडी (America’s custody) में भेज दिया है। साउथ कोरिया (South Korea) में तैनात अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग 18 जुलाई को बॉर्डर पार कर नॉर्थ कोरिया चला गया था। यहां उसे तानाशाह किम जोंग उन के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था। ‌‌ट्रैविस के बॉर्डर पार करने के करीब एक महीने बाद नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने कहा- जांच के दौरान ट्रैविस ने बताया कि वो जानबूझकर वहां आया क्योंकि US मिलिट्री में उसके साथ रंगभेद होता था।

ट्रैविस किंग (Travis King) ने अधिकारियों से कहा था- मेरे साथ सेना के दूसरे अधिकारी अमानवीय व्यवहार (inhumanely) और नस्लीय भेदभाव (racially discriminated) करते थे। इससे परेशान होकर ही मैंने किसी थर्ड वर्ल्ड देश में रहने का फैसला किया।

 

ये भी पढ़िए – International News: रूस जंग के लिए बच्चों को तैयार कर रहा; पढ़िए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV