Tech News: भूकंप (earthquakes) का पता लगाने के लिए गूगल ‘एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम’ (Android Earthquake Alert System) भारत में लॉन्च करने जा रहा है।
यह सिस्टम स्मार्टफोन पर भूकंप (earthquake) आने से पहले ही उसके वाइब्रेशन डिटेक्ट (detect vibrations) कर वार्निंग अलर्ट भेजेगा। इसके साथ ही यह भूकंप की तीव्रता (intensity of the earthquake) और उसके केंद्र की भी जानकारी देगा। गूगल ने इस अलर्ट सिस्टम को नेशनल डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी (National Disaster Management Authority) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (National Seismology Center) के साथ मिलकर पेश किया है।
ये सिस्टम कुछ हफ्तों में काम करने लगेगा। कंपनी ने बुधवार को इसके लॉन्च की जानकारी एक ब्लॉग (through a blog) के जरिए दी है।
ये भी पढ़िए- Tech News: Blaupunkt ने लॉन्च किए 43 इंच QLED और 55 इंच Google TV; जानिए