World Cup 2023: पहली बार धर्मशाला पहुंची विश्व कप की ट्रॉफी; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

World Cup 2023: धर्मशाला (Dharamshala) में पहली बार पहुंची एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की ट्राफी (ODI Cricket World Cup trophy) का युवाओं ने भारत की जीत (India’s victory) के नारों के साथ स्वागत किया।

कई स्थानों पर ट्राफी ले जाई गई जहां युवाओं स्कूली बच्चों व बुजुर्गों ने उत्साहित होकर फोटो खिंचवाई। ट्राफी (trophy) के स्वागत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) में किए मुख्य आयोजन में रात को रंगीन रोशनी (colorful lights) में आतिशबाजी (fireworks) की और सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programs) आयोजित किए गए।

ट्रॉफी (trophy) के स्वागत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) में किए मुख्य आयोजन में रात को रंगीन रोशनी (colorful lights) में आतिशबाजी (fireworks) की और सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programs) आयोजित किए गए।

धर्मशाला में पांच मैचों का आयोजन होगा

भारत को 12 साल बाद विश्वकप की मेजबानी मिलना हिमाचल के लिए भी सौभाग्य है। धर्मशाला (Dharamshala) में पांच मैचों का आयोजन होगा, जिसमें पूरा विश्व हिमाचल को देखेगा। भारत का सबसे बड़ा धर्म क्रिकेट है और हिंदू धर्म में सबसे बड़ा पर्व कुंभ का मेला है, जो 12 साल बाद आता है। वर्ष 2011 में भारत ने विश्वकप की मेजबानी कर जीत हासिल की थी। इस बार भी भारत को मेजबानी करने का मौका मिला है। भागवान से प्रार्थना है कि इस बार भी भारत विश्व विजेता (India will become world champion) बनेगा।

ये भी पढ़िए-

Cricket News: आठवीं बार एशिया कप जीतने के बाद मुंबई लौटे भारतीय खिलाड़ी; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV