Asian Games 2023: Lakshya Sen ने पहला मुकाबले में दर्ज की जीत, पुरुष क्वार्टर फाइनल में हुई एंट्री; जानिए

By
On:
Follow Us

Asian Games 2023: एशियन गेम्‍स 2023 (Asian Games 2023) के छठे दिन की शुरुआत में भारतीय एथलीट्स (Indian athletes)से हुई। पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक फाइनल (20km race walk final) में संदीप कुमार (Sandeep Kumar) और विकास सिंह (Vikas Singh) से खेलों में भारत के दिन की शुरुआत हुई।

चीन के हांगझोऊ (Hangzhou) में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 (Asian Games 2023) के छठे दिन कई प्रतियोगिताएं होंगी। छठे दिन पुरुषों की डबल्स टेनिस प्रतियोगिता फाइनल पर खासतौर से सबकी निगाहें रहेंगी। भारतीय शूटरों (Indian shooters) ने देश को छठे दिन दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल (two gold and three silver medals) दिलाया है। भारत ने अब 8 गोल्ड समेत कुल 32 मेडल अपने नाम किए हैं।

गोल्फ (golf) में एक बार फिर अदिति अशोक (Aditi Ashok) पहले स्थान पर रही। शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय तिकड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। दिव्या टीएस, ईशा सिंह और पलक ने भारत को यह सफलता दिलाई।

 

ये भी पढ़िए-

World Cup 2023: पहली बार धर्मशाला पहुंची विश्व कप की ट्रॉफी; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV