jNcl Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में संविदा चालको की जिस भर्ती को लेकर पांचों श्रमिक संगठन (trade unions) विरोध कर रहे थे, उस पर अचानक इन श्रमिक संगठनों (trade unions) के सुर बदल गए हैं।
दरअसल, 29 सितंबर को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के मुख्यालय में 243 संविदा चालकों की भर्ती को लेकर एक हम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार ने की। साथ ही इस बैठक में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के पांचो ट्रेड यूनियन (trade unions) के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में पांचों ट्रेड यूनियन (trade unions) के प्रतिनिधियों ने 243 संविदा चालकों की भर्ती का विरोध नहीं करने का फैसला किया।
इस बैठक में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) संयुक्त मोर्चा के पांचों श्रमिक संगठन (trade unions) सीएमएस, बीएमएस, आरसीएसएस, केएसएस और सीटू के प्रतिनिधि शामिल थे। वहीं, बैठक में हुए फैसले को लेकर कंपनी मुख्यालय से प्रबंधक कार्मिक डीडी तिवारी के द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है।
ये है जारी पत्र
ये भी पढ़िए- Singrauli News: 24 नवंबर तक रहेगा प्रतिबंधित न डीजे बजा सकेंगे न कर सकेंगे धरना-प्रदर्शन व रैली; जानिए खबर