National News: केंद्रीय सड़क परिवहन (Union Minister for Road Transport) और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Highways Nitin Gadkari) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के वाशिम में 3695 करोड़ रुपये (3695 crore) की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (3 National Highway projects) का उद्घाटन (Inauguration) किया।
कुल 3 खण्डों में विभाजित, अकोला से मेदशी तक राजमार्ग (highway) का पहला खण्ड अर्थात 48 किमी की लागत 1,259 करोड़ रुपये है जिसमें चार एयर पूल, 10 अंडरपास और 85 पुलिया हैं। मेदशी से वाशिम तक के 45 किमी के दूसरे खण्ड की लागत 1,394 करोड़ रुपये है इसमें 13 बस शेल्टर, 6-लेन आरओबी और वाशिम शहर बाईपास शामिल हैं। इसके अलावा, पंगरे से वारंगफाटा तक 42 किमी के तीसरे खण्ड के तहत 1042 करोड़ रुपये की लागत से बने इस राजमार्ग में कयाधु नदी पर मुख्य सेतु, कलामनुरी और अखाड़ा-बालापुर शहर बाईपास शामिल हैं।
पिछले 9 वर्षों में वाशिम जिले (Washim district) में विदर्भ और मराठवाड़ा (Vidarbha and Marathwada) को जोड़ने वाले 227 किमी राजमार्ग नेटवर्क का निर्माण किया गया है। महाराष्ट्र के अकोला से तेलंगाना के संगारेड्डी तक 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-161(National Highway-161) दोनों राज्यों के बीच व्यापार संबंधों को और दृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Live from the Inauguration of 3 NH projects worth Rs 3695 Cr in Washim, Maharashtra. #PragatiKaHighway #GatiShakti https://t.co/XeqA3vI8fX
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 29, 2023
महाराष्ट्र के वाशिम में 3695 करोड़ रुपये की लागत वाली 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/2OUSEB2SKd
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 29, 2023
ये भी पढ़िए-
National News: 55 घंटे हुए पूरे, प्रदेश में स्वच्छता की दौड़ी लहर; जानिए खबर