National News: रायसेन जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज में अब बनेगा तहसील; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

National News: मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि रायसेन जिले (Raisen district) के बम्होरी और सुल्तानगंज (Bamhori and Sultanganj) में अब तहसील (tehsils) बनेगा। बेगमगंज नगर पालिका (Begumganj Municipality), गैरतगंज, सिलवानी और रायसेन (Silwani and Raisen) में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये (Rs 5-5 crore) उपलब्ध कराये जाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने 7 करोड़ 96 लाख की लागत से बाड़ी जिला रायसेन (Raisen district) में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 3 करोड़ 36 लाख की लागत से मरेठी से सेमराखास चैनेज 9760 मीटर पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 75 लाख की लागत से ग्राम चुनैटिया ब्लॉक सिलवानी जिला रायसेन (Raisen district) में आदिवासी कन्या आश्रम, 2 करोड़ 57 लाख की लागत से एन.एच.-12 कस्बा देवरी से टिमरावन चैनेज 2500 मीटर पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बेगमगंज जिला रायसेन (Raisen district) में आउट डोर स्टेडियम निर्माण (outdoor stadium construction) कार्य और 6 करोड़ 23 लाख की लागत से 88 अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने 7 करोड़ 96 लाख की लागत से बाड़ी जिला रायसेन (Raisen district) में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन (tehsil office building) का निर्माण किया जायेगा।

 

ये भी पढ़िए-

National News: प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर-सुमावली रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी; जानिए कब से शुरू?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV