National News: स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान (Under the nationwide campaign) के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो रीवा (Central Communication Bureau Rewa) भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान (Ministry of Information and Broadcasting) में स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) में श्रमदान किया गया।
नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन (Municipal Corporation Commissioner Sanskriti Jain) के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) रीवा के ब्राांड एंबेसडर डॉ मुकेश येंगल, केंद्रीय संचार ब्यूरो रीवा के प्रचार अधिकारी मुकेश कुमार मंडल, यूथ हास्टल एसो. के चेयरमैन शाहिद परवेज, प्रो रचना श्रीवास्तव, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, शिक्षा विभाग के सदस्य, कन्या महाविद्यालय की छात्राएं सहित मोहल्ले वासियों ने श्रमदान शिविर कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। नगर निगम रीवा, कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग, नेहरू युवा केंद्र, रिएक्ट संस्था एवं राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई के सहयोग से अनंतपुर वार्ड क्रमांक 9 में स्थित कुबेर तालाब के पश्चिमी छोर पर वृहद स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) में श्रमदान किया गया।
श्रमदान कार्यक्रम (Shramdaan program) के उपरांत स्वच्छता (cleanliness) के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो रीवा (Central Communication Bureau Rewa) द्वारा किया गया।
ये भी पढ़िए-