Tech News: एक मीडिया रिपोर्ट (media report) के मुताबिक टेस्ला राइव ईवी (Tesla Rive EV) निर्माता वीएफ ई-34 क्रॉसओवर से शुरू होने वाली 2-3 इलेक्ट्रिक एसयूवी (electric SUV) लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसे सीबीयू रूट (CBU route) के जरिए आयात किए जाने की संभावना है। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि ये गाड़ी लोकली असेंबल (locally assembled) होगी या फिर सीबीयू। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है। वियतनाम बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करने वाली कंपनी विनफास्ट ऑटो (VinFast Auto) अप्रैल 2024 में भारतीय बाजार में अपना पहला ईवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रांड की ये पहली कार होगी, जो इंडियन मार्केट में आएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्हें स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा। इसके बाद, ब्रांड फुल-साइज़ सेडान सहित और भी मॉडल पेश करेगा।
ये भी पढ़िए- Tech News: Electric One E1 Astro Pro सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; जानिए खबर












