Tech News: Ulefone Armor 24 रग्ड स्मार्टफोन 22000mAh की विशाल बैटरी; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Ulefone Armor 24 में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा (megapixel wide angle camera) और f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन (megapixel night vision) कैमरा कैमरा दिया गया है।

Ulefone ने Ulefone Armor 24 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया यूलेफोन स्मार्टफोन रग्ड और लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 22,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो कि इमरजेंसी लाइट (emergency light) के तौर पर काम कर सकती है। स्मार्टफोन में एक बड़ी रियर-माउंटेड एलईडी लाइट है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 लुमेन है। Ulefone Armor 24 एंड्रॉयड 13 आर्किटेक्चर पर काम करता है। यहां हम आपको Ulefone Armor 24 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कीमत की बात की जाए तो Ulefone Armor 24 रग्ड फोन की कीमत 34,401 रुपये है। हालांकि, उपलब्धता के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़िए – Tech News: Amazon Great Indian Festival 2023 सेल 8 अक्टूबर से शुरू; जानें टॉप डील्स

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV