NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में कोल कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन; जानिए वजह

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में कोल कर्मियों (Coal workers) ने वेतन समझौता-11 (NCWA-11) से जुड़ी शंकाओं को मंगलवार को अपनी नाराजगी जाहिर की। आक्रोशित कोल कर्मियों (Coal workers) ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन (Protest) किया और फिर अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को कोल कर्मियों (Coal workers) का ये विरोध-प्रदर्शन (Protest) दिनभर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित हुआ। जिसमें मिनीरत्न एनसीएल मुख्यालय (Miniratna NCL headquarters) से लेकर सभी परियोजनाओं व इकाईयों अमलोरी, निगाही, जयंत, दुधिचुआ, सीडब्ल्यूएस, नेहरू अस्पताल, खड़िया, बीना, कृष्णशिला, ककरी, झिंगुरदह, ब्लॉक-बी समेत अन्य जगहों पर चला। विरोध-प्रदर्शन के बाद कोल कर्मियों (Coal workers) ने सभी जगहों पर कंपनी के सीएमडी (CMD) के नाम परियोजनाओं व इकाईयों के मुखिया के द्वारा ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा में सभी श्रमिक संगठन बीएमएस, एचएमएस, इंटक, एटक और सीटू शामिल हैं। ऐसे में प्रदर्शन दौरान इन सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एक साथ मिलकर विरोध (Protest) किये और ज्ञापन भी सौंपे।

NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में कोल कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन; जानिए वजह

ज्ञापन में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के कर्मियों (Coal workers) ये मांग की है कि वेतन समझौता-11 (NCWA-11) के वेतन भुगतान में शंकाओं वाले हालात बने हुये हैं और इससे भ्रम की स्थिति बन रही है। इसलिए कोल कर्मियों (Coal workers) के सितंबर माह का वेतन जो कि अक्टूबर में देय है, उसे वेतन समझौता-11 के तहत अविलंब भुगतान किया जाये वर्ना, संयुक्त मोर्चा पूर्व में प्रस्तावित हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा।

NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में कोल कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन; जानिए वजह

ये भी पढि़ए- Ncl Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में संविदा चालको की भर्ती पर क्या फैसला हुआ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV