PM Modi: प्रधानमंत्री ने पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर सुनील कुमार की जीत पर जताई खुशी; जानिए क्या कहा?

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में पुरुषों की ग्रीको-रोमन (Greco-Roman) कुश्ती के 87 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा (87 kg weight category event) में कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर सुनील कुमार (Sunil Kumar) की जीत की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- “पुरुषों की ग्रीको-रोमन (Greco-Roman) कुश्ती के 87 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा (87 kg weight category event) में कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर सुनील कुमार (Sunil Kumar) को हार्दिक बधाई! यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उनके आगामी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने पुरुषों की ग्रीको-रोमन (Greco-Roman) कुश्ती (wrestling) के 87 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा (87 kg weight category event) में कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर सुनील कुमार (Sunil Kumar) की जीत (winning) पर खुशी जताई।

ये भी पढ़िए-

PM Modi: प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में पुरुषों की ट्रिपल जंप स्‍पर्धा के एथलीट प्रवीण चित्रा को बधाई दी; जानिए क्या कहा?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News