Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) जिले की बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी (airstrip) में पहली बार शुक्रवार को एक विमान (plane) लैंड हुआ है।
ये विमान (plane) यहाँ सिंगरौली (Singrauli) जिले के सिंगरौलिया हवाई पट्टी (airstrip) पर उतरा। ये विमान 8 सीटर है। ऐसे में इस खास अवसर को देखने के लिए मौके पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी थी। मौके पर सुरक्षा की भी चाकचौबंद की गई थी।
वहीं, मौके पर सिंगरौली (Singrauli) विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, कलेक्टर अरुण परमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए– Singrauli-Sonbhadra news: बैढन से लौट रहे ट्रक में भड़की आग और धू-धूकर जला; जानिए